हरिद्वार : कोरोना वायरल का कहर दुनिया भर में फैला है। कोरोना वायरस से हजारों मौतें हो चुकी है। और अभी भी कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। विदेश से आने वाले लोगों की एयरपोर्टों पर जांच की जा रही है।
कोरोना वायरस का इलाज भले दुनिया अभी नहीं तलाश पाई है, लेकिन लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता इसकी दवा बता रहे हैं। जी हां लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए जो ज्ञान दिया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी विधायक संजय गुप्ता बता रहे हैं कि कैसे कोरोना वायरस से छुटकारा पाया जा सकता है। बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया की गाय का मूत्र पीने और गाय के गोबर से नहाने पर कोरोना वायरस दूर हो सकता है। साथ ही बताया कि घर में पूजा पाठ हवन करने से भी कोरोना वायरस से छुटकारा मिलेगा।