देहरादून- सतपाल महाराज के ऋषिकेश से कर्णप्रयाग और केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट चार धाम रेल यात्रा प्रोजेक्ट पर सरकार की मंशा एक साथ काम शुरू करवाने की है। इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण और फोरेस्ट क्लियरेंस का काम जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं। ताकि प्रोजेक्ट पर एक साथ काम शुरू हो सके।
रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों की माने तो परियोजना के लिए टेंडर शुरू हो गए हैं और जून-जुलाई 2018 में रेल परियोजना के लिए जरूरी सुरंगों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। ये जानकारी प्रोजेक्ट से जुडे अधिकारियों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को उस दौरान दी जब मुख्यमंत्री ने रेल विकास निगम के अध्यक्ष व मुख्य प्रबन्ध निदेशक सतीश चंद्र अग्निहोत्री और मुख्य परियोजना प्रबन्धक हिमांशु बड़ोनी के साथ प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की। इस दौरान सीएम रावत ने अधिकारियों को चार धाम प्रोजेक्ट के फाइनल लोकेशन सर्वे को जल्द पूरा करने की हिदायत भी दी।