नैनीताल, योगेश शर्मा आचार संहिता के उल्लंघन मे दो अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग की गाज गिरने के बाद सूबे के दूसरे अधिकारी आचार संहिता को लेकर संजीदा हो गए हैं। नैनीताल के कप्तान जन्मेजय खंडूड़ी ने जिले में असलहे जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी मुकर्रर की है।
जिले के सभी थानाध्यक्षों को खंडूड़ी ने सख्त आदेश दिए है कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हथियार जमा करवा दें। हालाकि चुनावों के मद्देनजर अब तक नैनीताल जनपद में 4800 लाइसेंसी हथियार मालखाने में जमा करवा दिए गए हैं। जबकि जिले में 6204 असलहे पंजीकृत हैं।
एसएसपी की माने तो जो हथियार धारक तय तरीख तक अपने हथियार जमा नहीं करवाएगा उसके खिलाफ आचार संहिता का उल्लघन मानते हुए कार्रवाई की जाएगी और हथियार का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा।