खटीमा, संवाददाता- न जाने मुखबिक किस घर से क्या खबर दे दें। न जाने किस वाहन से क्या निकल जाए। चुनावी माहौल में कुछ भी हो सकता है। कानून की नजरों मे नजायज काम करने वाले अपने काम के तौर-तरीके बदल रहे हैं तो पुलिस भी अपनी तेवर बदल रही है।
चुनावी माहौल में निर्वाचन आयोग की सख्ती को देखते हुए पुलिस के लिए ये सब करना जरूरी भी हो गया है। खटीमा (70) विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को सियासी दल नजायज प्रलोभनों से प्रभावित न कर सके इसके लिए प्रशासन का उड़नदास्ता मुस्तैद है। लिहाजा दिल्ली रोड़ पर सख्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों के जर्रे-जर्रे-पुर्जे-पुर्जे की पुलिस तलाशी ले रही है। ताकि अवैध नगदी, शराब पर पैनी नजर रखी जा सके और मतदाताओं को कोई अवैध समाग्री से प्रभावित न कर सके। दूसरे प्रदेशों से सीमा के भीतर प्रवेश करने वाला हर वाहन पुलिस की रडार पर है।