आज टीएसआर कैबिनेट मे सत्र के देहरादून आयोजन पर सहमति बन गई है। गौरतलब है कि बजट सत्र को गैरसैंण में न कराकर देहरादून के लिए अधिसूचना जारी होने पर विपक्ष ने ऐतराज जताया था। जिस पर सूबे के मौजूदा संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा था कि बजट सत्र कहां आयोजित किया जाएगा इस पर कैबिनेट निर्णय लेगी।
कैबिनेट के लिए गए निर्णय के मुताबिक देहरादून में 8 जून से बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के बाकी बचे आठ महीने के लिए तकरीबन 32 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार मार्च के महीने मे समय कम होने के चलते 4 महीने के लिए लेखानुदान पास किया था। कैबिनेट मीटिंग के बाद सूबे के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि, उनकी सरकार का बजट खास होगा। पेश बजट साफ कर देगा कि हमारी सरकार सूबे को विकास की ओर ले जाएगी।