देहरादून- हर सरकार अपनी प्राथमिकताएं तय करती है। ताकि जनता उस पर भंरोसा कर सके और उसे महसूस हो कि उसने अपने लिए जो सरकार चुनी है वो एक दम सही है। इसके लिए निर्वाचित सरकारें कुछ कामों को अपनी प्राथमिकता में रखती है। ताकि जनता को सरकार के विकास ऐजेंडे का पता चल जाए। उत्तराखंड में टीएसआर सरकार ने को अपनी प्राथमिकताओं में पारदर्शी शासन से लेकर निर्मल गंगा, किसान और युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को रखा है।
- स्वच्छ व पारदर्शी शासन
- मजबूत कानून-व्यवस्था
- भ्रष्टाचार रहित विकास
- नौजवानों व युवा कल्याण पर फोकस
- किसानों की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना
- केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाना
- निर्मल गंगा अभियान के तहत सतत कार्य