देहरादून, संवाददाता- चुनावी मौसम में आज मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून मे प्रेस वार्ता की और इस दौरान जहां भाजपा पर जमकर निशाना साधा वहीं सत्ता के अपने हर अनुभव को प्रेस से साझा भी किया। हारीश रावत ने कहा कि मेरे लिए सूबे का राज-पाट कभी भी आसान नहीं रहा। भाजपा ने कभी उन लोगों का विरोध करते हुए विधानसभा सत्र नहीं चलने दिए जिनको आज भाजपा ने पनाह दी है। हरीश रावत ने कहा कि मेरे सामने चुनौती थी कि आपदा राहत का कार्य करूँ या सरकार बचाऊँ। बहरहाल इस मौके पर हरीश रावत जनता से इस बात की अपील करने से नहीं चूके कि जनता इस बार उन्हें पूरा कार्यकाल दे।