नैनीताल- उत्तराखंड में इस बार शराब को लेकर अब तक हंगामा मच रहा है। मातृशक्ति ने शराब के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है। कहीं सामूहिक खुदकुशी की धमकी दी जा रही है तो कही दुकान की शामत आई हुई है।
बावजूद इसके सरकार शराब को लेकर असमंजस की स्थिति में है। राजस्व, तस्करी और मिलावट के नजर से सरकार शराब को बंद करने के पक्ष में नहीं है जबकि विरोध को देखते हुए नई सरकार अपनी नई आबकारी नीति को लगातार खिसकाए जा रही है।
बहरहाल इन सबके बीच नैनीताल सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि उत्तराखंड मे शराब पूरी तरह बंद नहीं की जा सकती। हालांकि सरकार इसको नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।