बांग्लादेश के सांसद अनवारूल अजीम अनार 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद वो लापता हो गए। आखिरी बार उन्हें कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में एक हाई-एंड अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में देखा गया था। यहां पर उनकी हत्या हुई थी। लेकिन अब मामले में नया खुलासा हुआ है।
खुलासे के अनुसार, पता चला है कि सांसद अनवारूल अजीम अनार हनीट्रैप का शिकार हुए थे। उन्हें एक महिला अपने जाल में फंसाकर उस फ्लैट में लाई थी, जहां पर उनकी हत्या हुई थी। जिस महिला ने सांसद को फंसाया था उसका नाम शिलास्ती रहमान है। पुलिस ने शिलास्ती को हिरासत में लिया है। ये सांसद के दोस्त अख्तरूज्जान की प्रेमिका है। सीसीटीवी में वहीं सांसद के साथ फ्लैट के अंदर गई थी और उसके साथ जो 2 आदमी थी, वे कॉन्ट्रैकट किलर्स थे।
जिहाद हवलदार को पुलिस ने किया अरेस्ट
कोलकाता की पुलिस ने सुबह जिहाद हवलदार को अरेस्ट करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। इसने पुलिस को कम से कम तार ऐसे अन्य बांग्लादेशी लोगों को बारे में बताया जो इस हत्या में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेषी मूल का अमेरिकी नागरिक अख्तरूज्जमां भी शामिल है। वह शायद इसका मास्टरमाइंड है और शिलास्ती रहमान को जानता था। उसने अनार को किलर्स को 5 करोड़ रुपये दिए होंगे। वहीं अख्तरूज्जमां फरार है।
शव की खाल उतारी और मांस अलग किया
वहीं इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्या में शामिल जिहाद हवलदार ने कहा कि उसके साथियों और उसने सांसद की हत्या की। शव की खाल उतारी और मांस को अलग कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया ताकि शव को पहचाना ना जा सके। उसने बताया कि हड्डियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया। उसके बाद उन्हें प्लास्टिक की थैली में पैक किया। फिर कोलकाता ले जाया गया और फेंक दिया गया। सीसीटीवी में फुटेज में एक आरोपी को बड़े सूटकेस के साथ फ्लैट के बाहर निकालते हुए देखा गया है।