देहरादून,संवाददाता- मख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करते हुए सीपीआई के नेता बच्ची सिंह कंसवाल ने डॉ जैदी के सामने चुनाव प्रणाली को लेकर कई अहम मुद्दे रखे। कंसवाल ने पेड न्यूज़ बंद करने व मतदाता पर्चियों पर सिंबल न छापने का मुद्दा रखा। वहीं उन्होंने धर्म के आधार पर वोट मांगने वालो को रोकने की बात भी कही। साथ ही अनुपातित प्रतिनिधित्व का मुद्दा भी उठाया। कौंसवाल की मामे तो उन्होंने चुनाव आयुक्त के सामने डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के दौरान शराब और पैसे के लालच दिए जाने के की संभावना की बात भी रखी तो बूथ के नजदीक सियासी पार्टियों के बस्ता सिस्टम को सबसे बड़ा चुनावी भ्रष्ट्राचार का अड्डा बताते हुए इस प्रतिबंधित करने की मांग की।