Sportshighlight

KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, लगातार तीसरी जीत की तलाश में होगा KKR,ये है संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। पिछले मैच में KKR के रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में छक्कों की बौछार कर टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में भी रिंकू का कमाल देखने को मिल सकता है। SRH जहा टूर्नामेंट में अपनी अपनी दूसरी जीत की तलाश करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ KKR लगातार तीसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी।

तीसरी जीत की तलाश में KKR

कोलकाता ने अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार दो जीत हासिल की है। KKR को पहले मैच में मोहाली में पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरे मैच में RCB के खिलाफ जीत हासिल हुई थी। जहा शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों में 68 रन बनाए। इसके बाद तीसरे मुकाबले में रिंकू ने गुजरात के खिलाफ आखरी ओवर में पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। आज भी KKR जीत के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।

ब्रुक और हेनरी को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब तक SRH तीन मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है। राहुल त्रिपाठी ने 74 रनों की पारी खेल कर टीम को पहली जीत दिलाई थी। हैरी ब्रुक और हेनरी को रन बनाने होंगे जिससे टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो। अब तक ब्रुक का तीनों ही मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। टीम ने उन्हें 13.25 करोड़ में खरीदा था। पिछले तीन मैचों में ब्रुक ने 13, 3 और 13 रनों की पारी खेली।

ये है संभावित प्लेइंग 11

KKR की संभावित प्लेइंग 11
नीतीश राणा (कप्तान),जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

SRH की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्करम (कप्तान) मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को यानसेन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार।

Back to top button