IPL 2024 के 60 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस (KKRvsMI) को 18 रनों से हराकर पाल्योंफ में जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने इस सीजन नौवीं जीत हासिल की है। KKR प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहल टीम बन गई है। ऐसे में अब प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए सात टीमों के बीच रेस जारी है। बता दें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस इस रेस से पहले ही बाहर हो गई हैं।
IPL Playoff में पहुंची KKR
KKR के लिए आईपीएल 2024 का ये सीजन काफी अच्छा रहा। टीम ने 12 मुकाबलों में नौं मैच जीतकर 18 अंक हासिल किए है। साथ ही टीम का नेट रन रेट (+1.428) भी अच्छा है। टीम को अभी दो और मैच खेलने है। जिसमें गुजरात टाइटंस से 13 मई को भिड़ंत होगी। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स से 19 मई को मुकाबला होना है।
सात टीमों के बीच जंग जारी
कोलकाता ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अब तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग जारी है। जहां राजस्थान रॉयल्स
दूसरे स्थान पर 16 अंकों के साथ बनी हुई है।

तो वहीं SRH 12 मैच खेलने के बाद अंक तालिका ने 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ 12 अंकों के साथ चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर बनी हुई हैं। तो वहीं बेंगलुरु और गुजरात 10 पॉइंट्स के साथ सातवें और आठवें स्थान पर बनी हुई है। आज यानि रविवार को चेन्नई और राजस्थान के बीच जंग है। ऐसे में अगर आज RR ये मुकाबला जीत जाते है तो वो प्लेऑफ में पहचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।