संवाददाता। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। इस लिस्ट का ऐलान कुछ देर में कर दिया जाएगा। कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों के चयन में भी उलटफेर की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का टिकट फाइनल कर दिया गया है। ऐसे में स्थानीय कांग्रेस नेता आर्येद्र शर्मा की नाराजगी की आशंका जताई जा रही है। आर्येंद्र शर्मा ने अपनी मजबूत दावेदारी कर रखी है और अगर आर्येंद्र शर्मा ने निर्दलीय ताल ठोंकी तो किशोर उपाध्याय को सीट निकालना मुश्किल हो जाएगी।