रुड़की के ढंडेरा गाँव मे साइकिल चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला था जिसका शव आज पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने शव को लक्सर रुड़की मार्ग पर रख कर जाम लगाया और यातायात अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं मृतक के परिजनों में आक्रोश था और वो सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि उन्हें सिर्फ इन्साफ चाहिए जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे। हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई और मामले को शांत कराने की कोशिश की गई.
परिजनों का कहना है कि मृतक वसीम का चोरी से कोई लेना देना नहीं था…उसको जबरदस्ती घर से बुला कर डंडों से पिटाई की गई और पिटाई से उनके बेटे की मौत हुई. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके हवाले नहीं किया जाता तब तक वह चेन से नहीं बैठेंगे।
वहीं पूरे मामले में सीओ रूड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों को समझकर जाम खुलवाया गया और दो लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है। जल्द ही और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।