Highlight : दिल्ली में उत्तराखंड के एक औऱ युवक की हत्या, हाथ काटे, शरीर को चाकू से गोदा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में उत्तराखंड के एक औऱ युवक की हत्या, हाथ काटे, शरीर को चाकू से गोदा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsटिहरी : बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा में पौड़ी गढ़वाल जिले के थैलीसैंँण ब्लॉक निवासी दलबीर की दंगाईयों ने हत्या कर दी थी। दलबीर के हाथ पैर काट कर दुकान के अंदर आग लगा कर जिंदा जला दिया गया था जिससे पूरा उत्तराखंड दहल गया था। वहीं ये घाव अभी कम भी नहीं हुआ था कि एक औऱ उत्तराखंड के युवक का शव क्षतविक्षत हालत में मिला है।

टिहरी निवासी विनोद की चाकू से गोदकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार मुल रुप से टिहरी जिले के चंबा के जुगड़ गांव निवासी विनोद प्रसाद ममगाईं (34 वर्ष) की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई जिसका शव बरामद हुआ। जानकारी मिली है कि विनोद अपने परिवार के साथ दिल्ली में मयूर विहार फेज-तीन में रहते थे और निजी कंपनी में काम करता था। रोज की तरह 29 फरवरी की सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा। वहीं देर तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश की तो दिल्ली वेस्ट के मोतीनगर थाना क्षेत्र में विनोद का शव बरामद हुआ जो की क्षत विक्षत अवस्था में था। वहीं शव मिलने की खबर पर गांव से परिजन दिल्ली पहुंचे।

मृतक के भाई खुशीराम ममगाईं का कहना है कि उसके भाई विनोद की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि विनोद के शरीर पर चाकुओं से कई बार वार किया गया है और हाथ भी काटे गए हैं। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article