
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ के ऊपर बीती देर शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
किच्छा विधायक के बेटे पर नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
घटना रविवार देर शाम की है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। बता दें सौरभ रुद्रपुर वार्ड नंबर 39 के पार्षद भी हैं। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और राजनीतिक दलों से जुड़े कई नेता मौके पर पहुंच गए। आवास विकास चौकी पुलिस घटना की तहकीकात में जुट चुकी है। पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
घर से चौकी जाने की बात कहकर निकला था पार्षद सौरभ: MLA
विधायक ने बताया कि उनका बेटा सौरभ यह कहकर घर से निकला था कि वह आवास विकास पुलिस चौकी जा रहा है। रास्ते में, मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश लोगों ने उसे बेरहमी से पीट दिया। जानकारी के अनुसार, सौरभ बेहर हाल ही में हुए एक विवाद को सुलझाने के लिए ट्रांजिट कैंप पुलिस स्टेशन जा रहा था, तभी उस पर यह हमला हो गया।