किच्छा: भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक राय ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए निर्माण कार्यो की निष्पक्ष जांच की मांग है।
प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष विवेक राय ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन किच्छा एसडीएम को सौंपा है। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में पालिका चेयरमैन और सभासदों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है। किच्छा नगर पालिका क्षेत्र के कांग्रेसी सभासदों के वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदारों, सभासदों व पालिकाध्यक्ष की मिलीभगत से गुणवत्ता में कमी रखी जा रही है। वहां पर स्टीमेट के आधार पर सी.सी. रोड़ की मोटाई, सही मात्रा में रेता, बजरी, सीमेंट का मिश्रण व उच्च किस्म की सी.सी. टाइल्स का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इससे सरकार व जनता के पैसे का दुरुप्रयोग हो रहा है। मण्डल अध्यक्ष राय ने कहा कि इस मामले में उन्होंने एसडीएम से वार्ता कर चल रहे निर्माण कार्याे की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग है।