किच्छा कोतवाली क्षेत्र के दरउ में एक तेज़ गति से चल रहे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो खेत मे जा पलटा। जिसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आज दोपहर कुरेय्या निवासी आसिफ ट्रेक्टर ट्राली लेकर पुलभट्टा की ओर निकला था। आसिफ अभी सुनेरी पुलिया के पास पहुंचा ही था कि तेज़ गति में होने के चलते वो अनियंत्रित होकर अचानक खेत मे पलट गया जिसमें आसिफ ट्राली के नीचे आ गया। जिसके बाद राहगीरो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसिफ को बमुश्किल ट्राली के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर के बाद आसिफ के घर कोहराम मचा हुआ है।
वहीं एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है।