उधमसिंहनगर – मध्यप्रदेश के मंदसौर में शिवराज चौहान के राज में किसानों पर चली गोली ने पूरे देश के किसानों को हिला दिया है। मंदसौर की आग की आंच अब धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचने लगी हैं।
किसानो की मौत से विपक्ष के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया है। इस बहाने जहां विपक्ष केंद्र से लेकर मध्यप्रदेश तक की सरकारों को कोस रहा है वहीं सत्ता पक्ष को इसमें विपक्ष की चाल नजर आ रही है।
बहरहाल उत्तराखंड में उधमसिंहनगर जिले की खटीमा तहसील में किसानों ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और एमपी पुलिस की गोली के शिकार बने किसानों को श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर वक्ताओं ने मध्यप्रदेश सरकार की नीति की कड़ी आलोचना की और उसे किसान विरोधी करार दिया।