Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेके मिली ये लीड, खटीमा और सितारगंज में बड़ा पुलिस का पहरा

अलग अलग राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के नेपाल और उत्तरप्रदेश जाने का इनपुट मिलने के बाद खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल और उत्तरप्रदेश आने- जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस सघन चेकिंग में जुट गई है।

अमृतपाल से जुड़े इनपुट मिलने के बाद से पुलिस सतर्क

बता दें जिला पुलिस भी लगातार पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से संपर्क में है। बुधवार सुबह से ही जिला पुलिस भगोड़े अमृतपाल को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को अमृतपाल के नेपाल और यूपी जाने का इनपुट मिला है। उसके बाद से पुलिस का पहरा भी बढ़ गया है।

बॉर्डर पर पुलिस का पहरा

18 मार्च को अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में अलर्ट होने के बाद अलग अलग राज्यों की पुलिस अमृतपाल को ढूंढ रही है। इस पर उधमसिंह नगर पुलिस ने नेपाल से लगने वाले खटीमा क्षेत्र के सभी बॉर्डर और सितारगंज से सटे यूपी के सभी बॉर्डर पर थाना पुलिस तैनात कर दी गई है। वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है साथ ही संदिग्ध लोगो पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।

एजीटीएफ फाॅर्स से संपर्क में यूएस नगर पुलिस

जानकारी के मुताबिक एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर उनका पंजाब पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ है। हालांकि वहां की एजीटीएफ फाॅर्स से इनपुट का आदान- प्रदान किया जा रहा है। वही सितारगंज से सटे यूपी के क्षेत्रों से भी इनपुट का आदान-प्रदान हो रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button