ब्यूरो- नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से नामांकन करेंगे। किच्छा से हरीश रावत बीती 25 तारीख को नामांकन दाखिल कर चुके हैं। खबर है कि आज दिन में 11 बजे के करीब हरिद्वार ग्रामीण से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि हरीश रावत 2017 के विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा क्षेत्रों से इस बार अपनी तकदीर आजमा रहे हैं।