
खबरउत्तराखंड.कॉम ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से देहरादून में कोरोना वारियर्स की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए भी खबरउत्तराखंड.कॉम ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन तक राशन पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। खबरउत्तराखंड.कॉम की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए।
मंगलवार को खबरउत्तराखंड.कॉम के निदेशक श्री बसंत निगम और देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने साझा रूप से लक्खी बाग पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई। खबरउत्तराखंड.कॉम की ओर से कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन वारियर्स के तौर पर काम कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए ये पीपीई किट बेहद मददगार साबित होगी।
इसके साथ ही खबरउत्तराखंड.कॉम की ओर से जरूरतमंदों के लिए राशन किट की व्यवस्था भी कराई गई है। लक्खी बाग पुलिस चौकी पर ही निदेशक बसंत निगम और देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने 100 राशन किटें उपलब्ध कराईं। इस दौरान मौजूद राशन लेने आने वाले लोगों को एसपी सिटी और खबरउत्तराखंड.कॉम के निदेशक बसंत निगम ने अपने हाथों से राशन किटें दीं।
इस दौरान खबरउत्तराखंड.कॉम के निदेशक बसंत निगम ने एसपी सिटी श्वेता चौबे को आश्वस्त किया कि देहरादून में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद के लिए वो सदैव तत्पर हैं। कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कर्मी अपनी परवाह न करते हुए दिन रात न सिर्फ कानून व्यवस्था की स्थिती को संभाल रहें हैं बल्कि जरूरतमंदों तक दो जून की रोटी भी पहुंचा रहें हैं। ऐसे में जरूरत है कि सिविल सोसायटी के लोग पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए आगे आएं।
लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी आम लोगों की मदद के लिए दिन रात लगे हुए हैं। लोगों के घरों तक राशन पहुंचाना हो या फिर दवाएं। उत्तराखंड पुलिस हर तरह से आम नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है। ऐसे में खबरउत्तराखंड.कॉम की ओर से पुलिसकर्मियों की पीपीई किट की व्यवस्था उनके इस काम को सलाम है। हमारी कोशिश है कि आम नागरिकों को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखने में लगे पुलिसकर्मी भी सुरक्षित रहें।


