दुर्घना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। कोतवाल अशोक कुमार के अनुसार टैंपो ट्रैवनर का ब्रेक फेल हो गया था। जिस कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वो सड़क किनारे खड़ी आई-20 कार से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सीधे खाई में गिर गई और उसके साथ टैेंपो ट्रैवलर भी गहरी खाई में जा गिरा। काफी पेड़ होने के कारण वाहन अधिक जेती से खाई में नहीं गिरा, जिससे सभी पर्यटक बच गए। गनीमत नहीं कि कार में भी कोई सवार नहीं था।