चमोली: आज सुबह तड़के बादल बड़ी तबाही लेकर आये। गोविंदघाट में में गुरुद्वारे के ऊपर बाधद फटने से भारी जलसैलाब अपने साथ मलबा लेकर आया। जिसमें कई गाड़ियां दब गई। साथ ही बद्रीनाथ हाईवे करीब 100 मीटर बह गया।
आज सुबह गोविंद घाट गुरुद्वारे के ऊपर फटा बादल फटने से कई गाड़ियां मलवे में दब गई। सुबह 5 बजे बादलों ने तबाही मचाई। लोगों ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन अपने वाहनों को नहीं बचा पाए। इस जलसैलाब में बद्रीनाथ हाइवे का करीब 100 मीटर हिस्सा हुआ बह गया। वहीं, थराली तहसील के ग्वालदम में एक मकान टूटने से 2 लोगों के घायल होने की खबर है।