देहरादून: लघु समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने और न्यूज पोर्टलों को श्रीदेव सुमन की जयंजी और हरेला पर विज्ञापन नहीं दिए जाने से नाराज पत्रकारों ने शुक्रवार यानि आज सुबह साढ़े आठ बजे ही सूचना निदेशालय के कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। उसके बाद पत्रकार गेट के बाहर ही धरने पर डटे हुए हैं।
पत्रकारों का आरोप है कि बड़े अखबारों को सभी विज्ञापनों जारी किये जाते हैं, लेकिन लघु समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टल का विज्ञापन काट दिया गया है। इसी बात को लेकर सभी पत्रकार एकजुट हुए हैं। पत्रकारों की मांग है कि उनके जो विज्ञापन काट दिए गए हैं। उन्हें हर हाल में आज जारी कर दिया जाए, लेकिन गुरुवार को सांकेतिक धरने और ज्ञापन के बावजूद सूचना महानिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट पत्रकारों की मांग की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे पत्रकार आक्रोशित हैं।
पत्रकारों का कहना है कि उत्तराखंड के तीन चार अखबारों को ही सरकारी खजाने से विज्ञापन के रूप में मोटा मुनाफा दिया जा रहा है, जबकि लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज पोर्टल की लगातार उपेक्षा हो रही है किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों का कहना है कि हाल ही में जारी हुए हरेला और श्रीदेव सुमन का विज्ञापन तत्काल जारी कर दिया जाए और आगे लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज पोर्टल की अनदेखी न करते हुए बड़े अखबारों को जो जो विज्ञापन जारी किए जाएंगे, समाचार न्यूज पोर्टल को हर हाल में जारी किया जाना चाहिए। ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों को भीतर नहीं जाने दिया गया।
इस मौके पर विभिन्न संगठनों एवं न्यूज पोर्टल से जुड़े दर्जनों पत्रकार सूचना निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं और सूचना महानिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट पर शीघ्र विज्ञापन जारी करने का दबाव बनाया जा रहा है। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है तो मसूरी में हिमालयी राज्यों की होने वाली बैठक के समय सभी पत्रकार एकजुट होकर मसूरी पहुंचकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और शासन-प्रशासन की होगी।