उधम सिंह नगर, खबर उत्तराखण्ड की 3 अप्रैल की खबर का मण्डी प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को 33 वाहनों को डोर-टू- डोर सब्जी बांटने के लिए रवाना किया।
वहीं किच्छा कृषि उत्पादन मंडी समिति में विगत 3 दिनों से ठप पड़ी डोर टू डोर सब्जी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मंडी अध्यक्ष कवलेंद्र सेमवाल द्वारा खबर उत्तराखण्ड को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही व्यवस्था को पूरी तरह सामान्य कर दिया जायेगा। कुछ दिनों से व्यापारियों और मण्डी प्रशासन के मध्य विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव पैदा हो गया था। मण्डी प्रशासन, व्यापारियों की पैरोकारों को मण्डी मे आने देने की मांग पर उपजिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए मण्डी में प्रवेश के लिए जरुरी पासों पर निर्णय लिए जाने का प्रयास कर रहा है। उपजिलाधिकारी किच्छा से अनुमति मिलते के उपरान्त ही आवश्यक पासों को बनाया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि जनता का हित सर्वोपरी है। व्यापारियों के द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही डोर टू डोर सब्जी डिलीवरी करायी जाये। यदि इसमें जरा भी कोताही या ओवररेटिंग की गयी तो सम्बन्धित व्यापारी एवं वाहन संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि वह स्वंय सारी व्यवस्था की मॉनीटरिंग करा रहे हैं। मण्डी प्रशासन जनता के हितो के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होने देगा।बाइट:मंडी अध्यक्ष कवलेंद्र सेमवाल