Udham Singh Nagar

खबर उत्तराखंड के पत्रकार मो. यासीन को ‘वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया’ ने किया सम्मानित

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर : कलम की ताकत रौब दिखाने के लिए नहीं बल्कि समाज के लोगों की मदद करने, समाज के परेशान लोगों की सम्स्याओं को सरकार तक पहुंचाना के लिए हो तो बेहतर…खुद के लिए भी और समाज के लिए भी साथ ही पत्रकार बिरादरी के लिए भी। अगर कलम में सच्चाई लिखने की ताकत हो तो कोई भी बड़ी सी बड़ी ताकत भी उन्हें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती है।

अपनी कलम की ताकत, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की बदौलत कइयों ने वो मुकाम पाया जिनकी आज तक लोग वाह वाही करते हैं। वहीं उनमे से एक है खबर उत्तराखंड के किच्छा से पत्रकार मोहम्मद यासीन…जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, बेबाकी औऱ निडरता से पत्रकारिता करते आ रहे हैं। और इसी को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है।

जी हां वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा खबर उत्तराखंड के पत्रकार मो० यासीन को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से सम्मानित किया गया है। किच्छा निवासी मोहम्मद यासीन की वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने हौसला अफजाई करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज चौधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने बताया वह यह सम्मान प्रमाण पत्र एक भव्य कार्यक्रम के दौरान देना चाहते थे। लेकिन करोना महामारी के कारण यह सम्मान सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। यूनियन की ओर से दिये गये सम्मान से क्षेत्रीय पत्रकारों में खुशी की लहर है।

Back to top button