Dehradunhighlight

दीक्षांत समारोह में पहनने होंगे खादी से बने परिधान, यूजीसी ने जारी किया आदेश

breaking uttrakhand newsदेहरादून: यूजीसी ने हायर एजुकेशन के दीक्षांत समारोह में अब स्टूडेंट और मेहमानों के ड्रेसकोड के लिए आदेश जारी किया है। इस आदेश में खादी के कपड़े से बने परिधान पहनने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य हथकरघा कपड़ों का उपयोग किया जाये जाने को भी कहा गया।

यूजीसी के नये आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों को उसे से संबद्ध कॉलेजों में भी यह व्यवस्था लागू करानी अनिवार्य होगी। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन की ओर से जारी आदेश में कुलपतियों को कहा है कि संस्थानों में खादी को अपनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

जिससे खादी, सूत कातने वालों और बुनकरों को प्रोत्साहन मिल सके। दीक्षांत समारोहों में पहले भी इस तरह के प्रयास किये जाते रहे हैं। उत्तराखंड में कुछ विश्वविद्यालयों ने गढ़वाली और कुमाऊंनी परिधानों का प्रयोग किया जा चुका है।

Back to top button