देहरादून, संवाददाता- चुनावी घड़ी में हरीश रावत ने भाजपा की केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। देहरादून मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर आरोपों की झ़ड़ी लगाते हुए हरीश रावत ने कहा केदार आपदा के बाद तबाह हुई केदारघाटी को संवारने के लिए बजट की दरकार थी लेकिंन केंद्र सरकार उसमें भी राजनीति कर रही है। रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने केदार आपदा के बजट पर रोड़ा अटकाया है। वहीं रावत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र के लिहाज से संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की निर्वाचित सरकार को गिराने का भी काम किया था, हालांकि उसकी मंशा पूरी नहीं हुई जनता की विजय हुई। प्रेस वार्ता को दौरान हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर राज्य के कोटे का गेहूँ और मिट्टी का तेल बंद करने का भी इल्जाम लगाया। रावत ने कहा राज्य में विकास की रफ्तार में जो मंदी आई है उसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार दोषी है।