Dehradun

पहाड़ चढ़ने की तैयारी में केजरीवाल की पार्टी AAP, 2022 की तैयारी में जुटे

Breaking uttarakhand news

देहरादून : आज रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस० एस० कलेर ने नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार के लिए दिशा निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी। साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया।

पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई ने उन्हें बताया कि विधानसभा ऋषिकेश के सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से पार्टी के विचारों व दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,पानी जैसे कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और लोगों द्वारा दिल्ली के कार्यों को सराहा भी जा रहा है। इस बार आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है।

आज इस मौके पर दिनेश कुलियाल, दिनेश असवाल, जगदीश कोहली, गणेश बिजल्वाण, युद्धवीर चौहान, रुपेश चौहान, सुनील दत्त सेमवाल ,अशोक सिंह राणा ,अमन नौटियाल, सुनील कुमार, हीरा सिंह नेगी, शिव डिसूजा आदि मौजूद रहे।

Back to top button