National : रोड शो में फंसा केजरीवाल का नामांकन, वक्त पर नहीं पहुंचे निर्वाचन कार्यालय अब..... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रोड शो में फंसा केजरीवाल का नामांकन, वक्त पर नहीं पहुंचे निर्वाचन कार्यालय अब…..

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने निकले थे लेकिन भारी भीड़ के कारण वो भीड़ के बीच में फंस गए और वो समय पर रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर नहीं पहुंच सके, इसलिए नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

जी हां बता दें कि नामांकन के लिए अरविंद केजरीवाल को 3 बजे से पहले निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस पहुंचना था। रोड शो औऱ भारी भीड़ के कारण नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम वक्त 3.00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर नहीं पहुंच सके.जिसके बाद अब वह मंगलवार यानी 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे.

इससे पहले सीएम केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर पहुंचे. वाल्मीकि मंदिर से वह रोड शो करते हुए नामांकन करने के लिए रवाना हुए. रोड शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के कारण उनका काफिला निर्धारित अवधि में नामांकन स्थल तक नहीं पहुंच सका.केजरीवाल वर्तमान में नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं जो लगातार दूसरी बार इस सीट से जीतकर आए हैं. इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित इस सीट से विधायक रह चुकी

Share This Article