highlightNational

केजरीवाल का किसानों के समर्थन में बड़ा फैसला, अस्थाई जेल बनाने के लिए नहीं दिए स्टेडियम

Breaking uttarakhand news

 

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने किसान बिल के खिलाफ पुलिस और किसान आमने-सामने हैं. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने की डिमांड की थी, लेकिन केजरीवाल ने उसके लिए इंकार कर दिया है.

दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं. केंद्र सरकार को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए. किसानों को जेल में डालना इसका समाधान नहीं है. किसानों का आंदोलन पूरी तरह अहिंसक है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है.

इस तरह के प्रदर्शन के लिए किसानों को जेल में नहीं डाला जा सकता. इसलिए स्टेडियम को जेल बनाने की दिल्ली पुलिस की अर्जी को दिल्ली सरकार खारिज करती है. आम आदमी पार्टी की ओर से इसको लेकर एक ट्वीट भी किया गा है.

Back to top button