देहरादून, संवाददाता-मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के निर्देशों के मुताबिक चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने पेड न्यूज पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी है। लिहाजा देहरादून जिले की सभी सीटों पर निगरानी रखने के लिए एक टीम गठन का गठन कर दिया गया है जो मीडिया मे प्रकाशित और प्रसारित खबरों की निगरानी करता रहेगा।