केदारनाथ : केदारनाथ में लापता यात्रियों के परिवार वालों के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए खुश खबरी है क्योंकि एसडीआरएस की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जी हां त्रियुगीनारायण ट्रेक पर लापता हुए चारों यात्री मिल चुके हैं और एसडीआरएफ की टीम के साथ हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लापता यात्रियों के जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश दिये थे। बचाव कार्य में एसडीआरएफ की पांच टीमें लगाई गई थीं। आज दोपहर में चारों यात्रियों से सम्पर्क हो गया था। उनकी लोकेशन का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम उन तक पहुंच गई और फिलहाल उन्हें सुरक्षित रूप में त्रियुगीनारायण की ओर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है।
केदारनाथ ऊंचे और बर्फीली पहाड़ियों में अपनी जान जोखिम में डालकर लापता यात्रियों की खोज के लिए गई एसडीआरएस, पुलिस और पूरे प्रदेश की एसडीआरएफ टीम को खबर उत्तराखंड की ओर से सैल्यूट है।