देहरादून- भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंग में से एक केदारनाथ के कपाट रविवार सुबह 6.10 बजे खोल दिए गए। भगवान केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने के समय परम्परागत रूप से हुई पूजा-अर्चना कार्यक्रम में राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कपाट खुलने के कई दिन पहले से ही भक्त यहां पहुंचने लगे थे। इस मौके पर मंदिर कोे 20 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
4 बजे से ही शुरू हो गई थी पूजा अर्चना ऐसी मान्यताएं हैं कि ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा 6 महीने रहते हैं इसके बाद वे अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ में विराजते हैं। ओंकारेश्वर मंदिर में रहने के बाद बाबा की पालकी 26 अप्रैल को केदारनाथ के लिए निकल गई थी। यहां पहुंचने पर सबसे पहले डोली को मंदिर के अंदर ले जाया गया। इसके बाद वहां जलाभिषेक, रुद्राभिषेक हुए। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद बाबा के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए।
केदारनाथ धाम कपाट खुलते ही मंदिर परिसर बम-बम भोले और जय बाबा केदार के जयकारों से गूंज गया।
उत्तराखंड के राज्यपाल ने किए सबसे पहले दर्शन
कपाट खुलने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने दर्शन किए। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। इसके बाद सभी भक्तों ने दर्शन किए।राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने बड़ी संख्या में केदारपुरी पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भक्तिभाव के साथ श्री केदारनाथ के जयकारे लगाए। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
एक लाख से ज्यादा यात्री करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
2013 में आपदा से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई थी, लेकिन इस बार यात्रा को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए एक लाख 10 हजार यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने के दिन केदारनाथ धाम में पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। 2013 की आपदा के बाद यह पहला मौका है जब कपाट खुलने के दिन इतनी तादाद में यात्री केदारनाथ पहुचे।
इस बार टूट सकते हैं सभी पुराने रिकार्ड
बीकेटीसी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 में 4.09 लाख भक्तों ने गंगोत्री, 3.92 लाख ने यमुनोत्री और 4.71 लाख ने केदारनाथ और 8.85 लाख ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उत्तराखंड सरकार इस बात की उम्मीद जता रही है कि इस बार श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच सकता है। जून 2013 की आपदा के बाद यात्रियों की संख्या का रिकार्ड इस बार टूटने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी केदारनाथ के कपाट खुलने पर बधाई
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ के कपाट खुलने पर दी बधाई प्रदेश और देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं सीएम आज 11.30 बजे बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुँचें. साथ ही यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे औऱ श्रद्धालुओं से मुलाक़ात करेंगे.