हल्द्वानी : काठगोदाम थाना पुलिस ने 19 जून की रात दमुआढ़ूंगा क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर की गई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोरों से 3 लाख 74 हजार रूपये का माल भी बरामद किया है। सीओ ने खुलासा करते हुए बताया कि लंबे समय से काठगोदाम थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों में ये तीनों शातिर चोर शामिल थे। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है, पकड़े गए तीनों शातिर चोर दमुआढ़ूंगा क्षेत्र के ही रहने वाले है।