हल्द्वानी : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास काठगोदाम दिल्ली रेल लाइन में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। झाड़ियों में युवक का शव देखा गया तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त राकेश निवासी वर्मा कॉलोनी लालकुआं के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक दुग्ध संघ में ठेकेदारी श्रमिक के रूप में काम करता था और रोज शाम को घर पहुंचता था, जब राकेश घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन पुलिस को उसका ट्रेन से कटा शव झाड़ियों में मिला। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।