
Kashmir Terrorism: भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पाकिस्तान समर्थित जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने काफी समय तक यहां रुकने की प्लानिंग की थी। जिसके लिए उन्होंने एक मजबूत बंकर भी बनाया था।
इसको आतंकियों ने बाहर से पत्थरों की आड़ दी थी ताकि ये सुरक्षित रह सके और किसी की नजर में ना आए। इस बंकर में महीनों के लिए पयाप्त खाने-पीने का समान भी था। जिससे पता चलता है कि आतंकियों का लंबे समय तक यहां छिपने का इरादा था। हालांकि इसी खुफिया ठीकाने को सेना ने खोज निकाला है।

50 मैगी, 20 किलो चावल, सिलेंडर…, बंकर में छिपे थे जैश आतंकियों का भंडाफोड़
इस बंकर को सेना ने काउंटर टेरर ऑपरेशन के बाद ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एक कमांडो शहीद भी हो गया। तो वहीं कई घायल भी हो गए।
इस बंकर में 10 किलो बासमती चावल, दाल के बोरे, 50 पैकेट नूडल्स, गेहूं-बाजरे, आलू-टमाटर का क्रेट, मसाले आदि खाने का सामन मिला। साथ ही दो बड़े LPG सिलेंडर भी मिले। बर्नर और सूखी लकड़ियां भी सुरक्षाबलों को मिली। इस दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड भी हुई। गोलीबारी के दौरान एक पैराट्रूपर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिलें में स्थित ऊपरी इलाकों में सेना के जवानों ने आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।18 जनवरी 2026 से ये अभियान चलाया गया था। छिपे हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसमें एक पैराट्रूपर शहीद हुआ और सात घायल हो गए।
सुरक्षाबल ने चलाया अभियान
आतंकी घने जंगल में भाग गए। हालांकि उनका सारा समान उनके ठिकानों पर रह गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सेना की व्हाइट नाइट कोर ने घटना को लेकर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि चतरू में ऑपरेशन त्राशी-1 जारी है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2-3 आतंकी घाटी में ग्रुप में घूम रहे हैं।