कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है
कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है…यह कहावत चरितार्थ होती है काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित दो समितियों के संचालक भाइयों पर जिसमें से मानव सेवा कल्याण समिति के संचालक ओमवीर सिंह यादव तथा उनके छोटे भाई सत्य धाम सामाजिक सेवा एवं जनकल्याण समिति एवं सत्य धाम शिव शक्ति अर्धनारीश्वर नर नारायण सेवा मंदिर समिति के संचालक महेंद्र सिंह यादव पर।
दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप
दोनों ही भाइयों पर गरीबों के करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप है। गरीब लोगों से उनकी बेटियों की शादी के समय सहायता देने के नाम पर अब तक दोनों भाई अपनी-अपनी समितियों और संस्थाओं में करोड़ों रुपया जमा कर चुके हैं। जब इन गरीब लोगों को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो पीड़ित लोग मानव सेवा कल्याण समिति के दफ्तर पर पहुंचे लेकिन वहां से समिति के संचालक ओमबीर सिंह यादव और उसका पूरा स्टाफ नौ दो ग्यारह हो गया था। इसके बाद पीड़ित लोगों ने अन्य लोगों को जब मानव सेवा कल्याण समिति के बारे में बताया तो वह लोग जिन्होंने सत्य धाम ट्रस्ट के संचालक महेंद्र सिंह यादव के पास अपना पैसा दुगना करने के लिए तथा अपनी बेटियों की शादियों के समय सहायता के लिए जमा करवा रखा था वह सब सत्य धाम मंदिर प्रांगण में जब पहुंचे तो पता लगा कि ओमवीर सिंह यादव की तरह महेंद्र सिंह यादव भी अपने साथियों के साथ फुर्र हो गया।
अब अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई को वापस लेने के लिए सभी पीड़ित कभी आईटीआई थाने के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी सत्य धाम मंदिर और मानव कल्याण समिति के कार्यालय में पहुंच रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है तथा पीड़ितों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है।