Nainital : काशीपुर : वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपये के साथ अधेड़ गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काशीपुर : वाहन चेकिंग के दौरान 5 लाख रुपये के साथ अधेड़ गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर काशीपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जी हां पुलिस ने रामनगर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रामनगर रोड से पिकअप 5 लाख रुपये की नकदी ले जा रहे अधेड़ को गिरफ्तार किया और साथ ही पिकअप वाहन सीज किया।

दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के रहने वाले जलील अहमद नामक अधेड़ पिकअप में 5 लाख रुपये की नकदी लेकर रामनगर की एक प्लाईवुड कम्पनी के लिए निकले थे। पिकअप में पीछे खाने के समान के रूप में चना परमल रखे हुए थे। जब जलील पिकप लेकर रामनगर रोड स्थित धनोरी गांव  के पास पहुंचा तो वहां वाहन चेकिंग कर रही सीपीयू टीम में शामिल एसआई नरेश पांडे और उनके साथी ने पिकअप अजय को रोका तो पिकअप में चेकिंग के दौरान पिकअप में 500000 का केस निकला जिसके बाद सीबीआई टीम जलील अहमद को में 500000 और पिकअप के साथ कोतवाली ले आई। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सीपीयू के एसआई नरेश पांडे ने बताया कि इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है। जिसके लिए आयकर विभाग की टीम भी पहुंच रही है।

Share This Article