काशीपुर (सोनू) : कोरोनावायरस पर रोक लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसी का कारण है कि कोरोना वायरस की जंग में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस की संख्या में गिरावट आ रही है। जिसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कुछ जरूरी सामान के व्यापारियों को छूट दी है। जिसमें सरकार द्वारा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया है लेकिन काशीपुर में व्यापारियों द्वारा आदेशों को पर रखकर अपने व्यापार की ओर ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है कि दुकान के आगे लगी लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को पलीता लगाने का काम कर रही है।
यह नजारा है काशीपुर के मुख्य बाजार स्थित दुकानों का जहां दुकान के बाहर लगे गोल घेरों का जरा भी औचित्य दिखाई नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं मौके पर पुलिस मौजूद होने के बाद भी व्यापारियों और जनता को जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है।
वहीं जब नगर निगम के नगर आयुक्त प्रकाश चंद आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है जिसके लिए आठ टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया द्वारा इस तरह का मामला संज्ञान में लाया गया है जिस पर तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वहीं व्यापारी सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करने की बात कर रहे हैं। लेकिन काशीपुर के व्यापारी नगर निगम के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की बार-बार की जा रही अपीलों से तथा कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अपनी दुकानदारी को बढ़ावा देते हुए पलीता लगा रहे हैं।