काशीपुर : नगर निगम काशीपुर में कल सफाई कर्मचारियों की दो यूनियनों के पदाधिकारियों के बीच हुई गालीगलौज और हाथापाई के बाद एक पक्ष के द्वारा कार्यालय अधीक्षक पर पूरे मामले के लिए ज़िम्मेदार बताने के बाद आज सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में आज नगर निगम में धरना शुरू कर दिया।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि इस धरने को उत्तराखंड की विभिन्न इकाइयों का समर्थन मिल गया है और साथ ही हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, किच्छा, खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर आदि अनेक स्थानों से यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं।
धरना प्रदर्शन में मुख्य मांग ठेका प्रथा को समाप्त करने और संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने संबंधी अनेक मुख्य मांगे भी शामिल हैं साथ ही कल हुई मारपीट की घटना के लिए उन्होंने नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।