Udham Singh Nagar

काशीपुर : लाखों रुपये की स्मैक के साथ दम्पत्ति गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news
उधमसिंह नगर : काशीपुर पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ दम्पत्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया। दरअसल काशीपुर कोतवाली के टांडा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दढियाल रेलवे क्रॉसिंग के पास से मोहल्ला थाना साबिक निवासी समीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद और उसकी पत्नी सायरा को 27 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक समीर के पास से 15 ग्राम और सायरा के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 लाख 75 हजार रुपये है। पकड़ा गया आरोपी समीर अहमद पहले भी 2016 में चाकू में जेल जा चुका है।

Back to top button