Udham Singh Nagar

काशीपुर : गोपनीय सूचना पर 5 जुआरी गिरफ्तार, मौके से लाखों की नगदी बरामद

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर में पुलिस ने गोपनीय सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस पकड़े गए जुआरियों के पास से मिली लाखों की नकदी और ताश की गड्डी बरामद कर वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है।

दरअसल नगर के टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे दस लोगों को काशीपुर पुलिस ने उस वक़्त रंगे हाथों दबोच लिया जब यह सभी जुआ खेल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने फड़ से ताश की गड्डी व एक लाख सात हजार रुपये बरामद किए है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि काशीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा उज्जैन क्षेत्र में शुगर फैक्ट्री के निकट सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार किया।इस दौरान उनके पास से एक लाख सात हजार की नकदी भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार इस जुए को शमीम और साजिद संचालित कर रहे थे। सभी पकड़े गए जुआरियों को पकड़कर काशीपुर कोतवाली ले आया गया है। जहां पुलिस ने वैधानिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button