highlightPolitics

महिला अपराधों को लेकर करन माहरा ने सरकार पर बोला हमला, अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही लगातार देश में बढ़ रहे महिला अपराधों के ग्राफ को लेकर भी करन माहरा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।

महिला अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने देश और प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एनसीआरबी द्वारा जारी किए गए आंकड़े को आधार बनाकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

महिला अपराध के मामलों में बार-बार आता है BJP नेताओं का नाम

करन माहरा का कहना है कि देश और प्रदेश में महिला अपराधों से जुड़े मामलों में भाजपा के नेताओं का नाम बार-बार आता है। उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार में 23 जून को हुए गैंगरेप और हत्या की घटना और अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता का नाम आने पर भाजपा के शीर्ष नेताओं से पूछा है। उन्होंने पूछा है कि आखिर महिला अपराधों से जुड़े मामलों में उनके नेताओं का नाम क्यों आता है ? अगर नाम आ रहा है तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button