highlightNational

छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं कनिका कपूर

breaking uttrakhand newsबॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का छठा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. इसका मतलब अब उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है. लगातार चार टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कनिका की पांचवी और छठी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. कनिका कपूर के सारे टेस्ट करने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. हालांकि अभी भी उन्हें करीब 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका को 14 दिन के लिए घर में क्वारंटीन पर रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा था.

Back to top button