Highlight : कंगना की बिगड़ी जुबान, उर्मिला मातोंडकर को कहा साॅफ्ट पाॅर्न स्टार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कंगना की बिगड़ी जुबान, उर्मिला मातोंडकर को कहा साॅफ्ट पाॅर्न स्टार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

मुंबई: सुशांत केस के बाद सुर्खियों में छाई कंगना रनौत लगातार बयान दे रही हैं, लेकिन उनका ताजा बयान उनके लिए परेशानी बन गया है। उन्होंने ड्रग्स मामले के बार हुई बहस के बाद उर्मिला मातोंडकर को साॅफ्ट पाॅर्न स्टार कर दिया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कंगना को जमकर ट्रोल किया। उन बाॅलीवुड सितारे भड़क उठे।

बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद तक पहुंचा तो कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को ही ‘गंदा नाला’ कहने लगे। इसके विरोध में जया बच्चन ने राज्यसभा में आवाज उठायी। अब बॉलीवुड स्टार उर्मिला मातोंडकर ने भी इंडस्ट्री का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना कहीं से भी सही नहीं। उर्मिला के इस सपोर्ट पर अब कंगना ने तीखे बोल बोले हैं। कंगना ने उर्मिला को ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ बता दिया।

एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उर्मिला भी, वो एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। मुझे पता है ये बहुत कठिन शब्द हैं। लेकिन, वो कभी अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं, ये तो तय है। वो किस चीज के लिए जानी गईं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए ना? अगर वो टिकट पा सकती हैं तो मैं क्यूं नहीं पा सकती?

कंगना के इस बयान ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिय। कई सितारे कंगना के विरोध और जया के समर्थन में पहले से थे। अब उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में भी उतर आए। कई स्टार्स ने ट्वीट करके उर्मिला को उनके अभिनय और सिनेमा में योगदान के लिए बधाई दी है।

Share This Article