
उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर नामांकन का फेज पूरा हो गया है। चुनाव प्रसार भी शुरू हो गया है। ऐसे में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) भी लोकसभा चुनाव लड़ रही है। बता दें की हाल ही में कंगना ने बीजेपी ज्वाइन की थी। जिसके बाद पार्टी की तरफ से उन्हें मंडी, हिमाचल प्रदेश से टिकट मिला। ऐसे में खबरों की माने तो अभिनेत्री उत्तराखंड भी आ सकती है। कहा जा रहा है की कंगना पार्टी के चुनाव प्रसार के लिए प्रदेश आ सकती हैं।
उत्तराखंड आ सकती हैं Kangana Ranaut
हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना रणौत भाजपा प्रत्याशी है। ऐसे में वो बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ सकती है। पार्टी की तरफ से इस चीज़ के लिए पूरी कोशिश की जा रही हैं। बता दें की अप्रैल में कंगना के अलावा योगी आदित्यनाथ, राजनाथ, अमित शाह, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी आदि कई नेताओं की आने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जैपी नड्डा का आना तय
सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। ऐसे में दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रुद्रपुर आएंगे। तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ और विकासनगर का दौरा करेंगे। तीन और चार अप्रैल को जेपी नड्डा चुनाव प्रचार करेंगे। ऐसे में पार्टी इन सभी नेताओं के लिए तैयारियों में लग गई है। बता दें पीएम मोदी और जेपी नड्डा का आना तय है।