टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक्ट्रेस के करीबी सूत्र का कहना है कि कंगना ने हमेशा अपने भाई-बहनों का सपोर्ट किया है। हर बार कंगना ने अपनी ईमादारी साबित की है। इस बार, उन्होंने चंडीगढ़ के काफी पॉश इलाके में भाई-बहनों को घर गिफ्ट किए हैं। ये घर एयरपोर्ट के काफी नजदीक हैं। आसपास अच्छे माल्स और रेस्त्रां भी मौजूद हैं। सूत्र का यह भी कहना है कि हिमाचल के लोगों का सपना होता है खुद का घर बनाना और कंगना ने यह सपना अपने भाई-बहनों का पूरा किया है। खबरों की मानें तो ऐसा लगता है कि कंगना रनौत हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी के नक्शेकदम पर चल रही हैं। एक बार जॉर्ज ने अपने 14 दोस्तों को एक मिलियन (10 लाख) रुपये का चेक दिया था।