मुरादाबाद में देहरादून एक्सप्रेस को रोककर कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दें कि 5 संदिग्ध युवक देहरादून एक्सप्रेस में सवार थे जिन्हें पुलिस ने मुरादाबाद से हिरासत में लिया और लगातार पूछताछ कर रही है. आज कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है.
बता दें कि हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी का गठन करने वाले कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई. कमलेश के समर्थकों ने खुर्शीद बाग कालोनी में प्रदर्शन शुरू कर दिया. उधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है. हालानकी पुलिस ने मामले में बड़े खुलाशे किये हैं. इस हत्याकांड के तार दुबई से भी जुड़े बताये जा रहे हैं.